विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2013

'फार्महाउस के दो कमरों तक सीमित है मुशर्रफ की गतिविधियां'

'फार्महाउस के दो कमरों तक सीमित है मुशर्रफ की गतिविधियां'
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को ‘उपकारा’ घोषित किए गए अपने फार्महाउस के दो कमरों तक ही सीमित रहना पड़ रहा है और उन्हें अपने वकीलों, निजी कर्मचारियों एवं रिश्तेदारों तक से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है।

ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता एवं मुशर्रफ के करीबी मुहम्मद अमजद ने बताया, ‘मुशर्रफ को सिर्फ दो कमरों तक सीमित रखा गया है और उनके परिवार को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है। उनके निजी कर्मचारियों को फार्महाउस में बने कार्यालय तक सीमिति किया गया है।’

मुशर्रफ के फार्महाउस को ‘उप जेल’ घोषित किया गया है। आतंकवाद विरोधी अदालत ने उन्हें एक पखवाड़े के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है।

अमजद ने कहा कि चक शहजाद इलाके में स्थित फार्महाउस में दो कारागार अधिकारियों को तैनात किया है ताकि मुशर्रफ के लिए खाने और दूसरी जरूरतों का खयाल रखा जा सके। उन्होंने कहा कि मुशर्रफ के वकीलों को भी मुशर्रफ से नहीं मिलने दिया जा रहा है और इससे दूसरी अदालतों में लंबित कई मामलों पर असर पड़ रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फार्महाउस, Farm House, मुशर्रफ की गतिविधियां, Parvez Musharraf, परवेज मुशर्रफ