पेरिस हमलों में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। अब यह बात सामने आ रही है कि हमले में एक नौवां संदिग्ध भी शामिल था। फ्रांस पुलिस के मुताबिक, सेंट्रल पेरिस में बार में बाहर से हुई गोलीबारी का जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक और संदिग्ध कार में बैठा हुआ दिख रहा है।
यह कार हमले के तुरंत बाद नहीं बल्कि कुछ समय बाद कार बरामद की गई थी। इस कार में तीन एके-47 राइफ़ल मिले थे। सीसीटीवी में दिख रहे इस संदिग्ध की तलाश जारी है। यानी, कुल मिलाकर अब नौ संदिग्ध आतंकियों की बात सामने आ रही है।
पेरिस में शुक्रवार को हुए हमलों के दो संदिग्ध हमलावरों के भाई मोहम्मद अब्देस्लाम का कहना है कि उसका इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है और यहां तक कि उसे अपने भाइयों की गतिविधियां भी कभी असामान्य या संदिग्ध नहीं लगीं। पेरिस हमले के दो संदिग्ध हमलावर व अब्देस्लाम का एक भाई आत्मघाती हमले में मारा गया, जबकि दूसरा फरार है। उसके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
यह कार हमले के तुरंत बाद नहीं बल्कि कुछ समय बाद कार बरामद की गई थी। इस कार में तीन एके-47 राइफ़ल मिले थे। सीसीटीवी में दिख रहे इस संदिग्ध की तलाश जारी है। यानी, कुल मिलाकर अब नौ संदिग्ध आतंकियों की बात सामने आ रही है।
पेरिस में शुक्रवार को हुए हमलों के दो संदिग्ध हमलावरों के भाई मोहम्मद अब्देस्लाम का कहना है कि उसका इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है और यहां तक कि उसे अपने भाइयों की गतिविधियां भी कभी असामान्य या संदिग्ध नहीं लगीं। पेरिस हमले के दो संदिग्ध हमलावर व अब्देस्लाम का एक भाई आत्मघाती हमले में मारा गया, जबकि दूसरा फरार है। उसके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं