विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2017

शक्ति प्रदर्शन के लिए प्योंगयांग में सैन्य बलों को एक स्थान पर किया गया एकत्र

शक्ति प्रदर्शन के लिए प्योंगयांग में सैन्य बलों को एक स्थान पर किया गया एकत्र
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (फाइल फोटो)
प्योंगयांग: उत्तर कोरिया की परमाणु महत्वाकांक्षाओं के चलते बढ़ते तनाव के बीच शक्ति प्रदर्शन के लिए नेता किम जोंग उन ने प्योंगयांग में देश के सैन्य बलों को एक स्थान पर एकत्र किया. उत्तर कोरिया की राजधानी की ओर परेड करने से पहले सैनिकों से भरे सैंकड़ों ट्रक ताएदोंग नदी के किनारे खड़े दिखे. संयोगवश यह परेड किम के दादा और उत्तर कोरिया के संस्थापक किम द्वितीय-संग की 105वीं जयंती के अवसर पर निकाली गई. इस दिन को उत्तर कोरिया में ‘सूर्य दिवस’ के रूप में जाना जाता है.

लेकिन इस परेड का उद्देश्य वाशिंगटन, सोल, तोक्यो और अन्य राजधानियों को अलग-थलग पड़े और परमाणु क्षमता से संपन्न उत्तर कोरिया के सैन्य बल का स्पष्ट संदेश देना भी था.

परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइलों के प्रक्षेपण कार्यक्रमों के चलते प्योंगयांग संयुक्त राष्ट्र के कई प्रतिबंधों को झेल रहा है. इसकी महत्वाकांक्षा एक ऐसा रॉकेट बनाने की है, जो अमेरिकी मुख्य भूभाग तक आयुध पहुंचाने में सक्षम हो. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकल्प लिया है कि ऐसा ‘‘नहीं होगा’’.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com