विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2019

भारतीय को मिला ‘स्टार ऑफ यरुशलम’ अवॉर्ड, विदेश में भारतीयों को दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान

फलस्तीन के राष्ट्रपति ने कहा कि यरुशलम के पुराने शहर में अंसारी के परिवार की मौजूदगी भारतीय और फलस्तीनी लोगों के बीच मजबूत पारंपरिक संबंधों को दर्शाती है.

भारतीय को मिला ‘स्टार ऑफ यरुशलम’ अवॉर्ड, विदेश में भारतीयों को दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान
फलस्तीन में भारतीय को ‘स्टार ऑफ यरुशलम’ सम्मान
यरुशलम:

फलस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास ने भारतीय नागरिक शेख मोहम्मद मुनीर अंसारी को ‘स्टार ऑफ यरुशलम' से सम्मानित किया है. ‘स्टार ऑफ यरुशलम' फलस्तीन अधिकारियों द्वारा विदेशी नागरिकों को दिए जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है.

एक समारोह में राष्ट्रपति अब्बास ने फलस्तीन और यरुशलम को दी गई सेवाओं के लिए अंसारी का शुक्रिया अदा किया.

फलस्तीन के राष्ट्रपति ने कहा कि यरुशलम के पुराने शहर में अंसारी के परिवार की मौजूदगी भारतीय और फलस्तीनी लोगों के बीच मजबूत पारंपरिक संबंधों को दर्शाती है.

अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में 11 लोगों की मौत, इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी

अंसारी यहां इंडियन हास्पिस (भारतीय आश्रम) के निदेशक हैं, जो पिछले 800 साल से भारत की विरासत और यरुशलम के पुराने शहर में उनकी मौजूदगी का प्रतीक है.

इंडियन हास्पिस में गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की देखरेख की जाती है. उनके पिता शेख नजीर हसन अंसारी हास्पिस में नियुक्त किए गए पहले शेख थे. 

अमेरिका के विदेश मंत्री बोले, पीएम मोदी की जीत से हैरान नहीं, हमें तो पहले से पता था कि...

गौरतलब है कि अंसारी को 2011 में भारत में भी ‘प्रवासी भारतीय सम्मान' प्रदान किया गया था, विदेश में रहने वाले भारतीयों को दिए जाने वाला यह भारत का सर्वोच्च सम्मान है.

इनपुट - आईएएनएस

VIDEO: जंग के मैदान में बदले गाजा से खास रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com