विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2016

पाक के लिए नई मुश्‍किल, अमेरिका से मंजूरी लेने के बाद ही जॉर्डन से खरीद पाएगा एफ-16 विमान

पाक के लिए नई मुश्‍किल, अमेरिका से मंजूरी लेने के बाद ही जॉर्डन से खरीद पाएगा एफ-16 विमान
पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: पाकिस्तान के लिए जार्डन से इस्तेमालशुदा एफ-16 लड़ाकू विमान खरीदना आसान नहीं होगा क्योंकि उसे अमेरिका से इसके लिए मंजूरी लेनी होगी और इन विमानों के उपयोग पर निगरानी रखने की अनुमति देनी होगी।

अमेरिकी रक्षा उपकरणों के मामले में मंजूरी लेना है जरूरी
अमेरिका के विदेश विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'हम उन रपटों पर अटकलें लगाने नहीं जा रहे जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान दूसरी जगहों से इस्तेमालशुदा एफ-16 लड़ाकू विमान खरीदने की संभावना तलाश सकता है। अमेरिकी कानून के तहत अमेरिकी मूल के रक्षा उपकरणों के किसी तीसरे पक्ष को पुन:हस्तांतरण के लिए अमेरिकी सरकार से मंजूरी आवश्यक है और ऐसे उपकरण के उपयोग की निगरानी की अनुमति देना जरूरी है।'

अमेरिकी कांग्रेस के विरोध के कारण पाक को खींचने पड़े हैं हाथ 
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी कांग्रेस में कानून निर्माताओं के विरोध के चलते अत्यधिक रियायती दरों पर अमेरिका से आठ एफ-16 लड़ाकू विमानों की खरीद की पाकिस्तान की योजना सिरे नहीं चढ़ सकी। मीडिया रपटों के मुताबिक पाकिस्तान जार्डन से इस्तेमालशुदा एफ-16 जेट विमान खरीदने पर विचार कर रहा है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com