विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2016

पाक सेना प्रमुख बाजवा ने छेड़ा कश्मीर राग, सैनिकों से पूरी ताकत से जवाब देने को कहा

पाक सेना प्रमुख बाजवा ने छेड़ा कश्मीर राग, सैनिकों से पूरी ताकत से जवाब देने को कहा
जनरल कमर जावेद बाजवा को पाकिस्तानी सेना का नया प्रमुख बनाया गया है (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने अपने सैनिकों को संबोधित करते हुए पहली बार कश्मीर मुद्दा उठाया और उनसे भारत द्वारा प्रत्येक संघर्षविराम उल्लंघन का 'पूरी ताकत से' जवाब देने को कहा.

सेना की मीडिया शाखा 'इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस' (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि 'भारतीय सैनिकों द्वारा हालिया उल्लंघनों और बढ़ते तनाव तथा पाकिस्तान के जवाब को लेकर' बाजवा को नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया गया. उन्होंने इस सप्ताह सेना की कमान संभालने के बाद पहली बार नियंत्रण रेखा पर अग्रिम मोर्चों पर जवानों से मुलाकात की.

बाजवा ने नियंत्रण रेखा के इर्द-गिर्द अग्रिम ठिकानों पर 10 कोर रावलपिंडी के दौरे पर कहा, 'किसी भी तरह के हर उल्लंघन का सबसे असरदार तरीके से पूरी ताकत से जवाब दिया जाना चाहिए.' बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि भारत के 'आक्रामक रुख' का मकसद दुनिया का ध्यान 'कश्मीर में भारतीय सैनिकों द्वारा किए जा रहे अत्याचार' से हटाना है.

बाजवा ने इस हफ्ते सेना प्रमुख का पदभार संभालने के बाद कश्मीर मुद्दे पर अपने पहले सार्वजनिक बयान में कहा कि स्थायी क्षेत्रीय शांति हासिल करने के लिए कश्मीर मुद्दे का हल कश्मीरी जनता की महत्वाकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुरूप किया जाएगा. उन्होंने नियंत्रण रेखा पर 'बिना उकसावे के भारत की गोलीबारी' को दिए गए 'करारे जवाब' की प्रशंसा की और सैनिकों से हर समय सर्वोच्च स्तर की निगरानी रखने को कहा.

बाजवा का बयान ऐसे समय आया है, जब पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारत के लक्षित हमले और उरी में सेना के आधार शिविर पर आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में तनाव है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कमर जावेद बाजवा, पाकिस्तान सेना, संघर्षविराम उल्लंघन, कश्मीर मुद्दा, भारत-पाक तनाव, Qamar Javed Bajwa, Pakistan Army, Ceasefire Violation, Kashmir Issue, Indo-pak Conflict
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com