विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2018

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शुक्रवार को अफगानिस्तान के दौरे पर

गनी ने 28 फरवरी को काबुल प्रक्रिया सम्मेलन में तालिबान से सरकार के साथ शांति वार्ता करने की अपील की थी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शुक्रवार को अफगानिस्तान के दौरे पर
शाहिद खाकान अब्बासी(फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अफगानिस्तान जाएंगे. इस दौरान वह अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री इस दौरान अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला से द्विपक्षीय राजनीतिक, आर्थिक, सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग, अफगानी शरणार्थियों की वापसी, मादक पदार्थो के उत्पादन और तस्करी, अफगानिस्तानी शांति प्रक्रिया और क्षेत्रीय राजनीतिक और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें : अमेरिका में एयरपोर्ट पर हुई पाकिस्तानी पीएम की गहन जांच : पाकिस्तानी मीडिया

बयान के अनुसार अब्बासी की यात्रा अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी की देश में शांति स्थापित करने, स्थिरता लाने के लिए तालिबान से शांति वार्ता की अपील का पाकिस्तान द्वारा समर्थन करने की पृष्ठभूमि में और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए हो रही है. गनी ने 28 फरवरी को काबुल प्रक्रिया सम्मेलन में तालिबान से सरकार के साथ शांति वार्ता करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि सरकार तालिबान को एक राजनीतिक पार्टी की मान्यता दे सकती है.

VIDEO : पाक उच्चायुक्त मामले पर भारत ने कहा, पाकिस्तान के सभी आरोपों को बेबुनियाद​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com