विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2015

पाकिस्तान के परमाणु हथियार किसी के खिलाफ नहीं : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

पाकिस्तान के परमाणु हथियार किसी के खिलाफ नहीं : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि उनका देश सुरक्षा कारणों से न्यूनतम परमाणु संतुलन बनाए रखना चाहता है, लेकिन उसके हथियार किसी के खिलाफ नहीं हैं। नवाज को नेशनल कमांड अथॉरिटी (एनसीए) की बैठक में देश की सामरिक और परमाणु क्षमता के बारे में जानकारी दी गई।

रेडियो पाकिस्तान ने बताया है कि बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता नवाज ने की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में हथियारों की होड़ से बचने की अपनी नीति पर अमल करता रहेगा।

उन्होंने कहा, पाकिस्तान दक्षिण एशिया में शांति और सामरिक स्थायित्व चाहता है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मसलों को बातचीत से हल करने का पक्षधर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, परमाणु हथियार, Pakistan, Prime Minister Nawaz Sharif, Nuke Power
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com