
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम है. ऐसे संकेत मिल रहे है कि दोनों देश जंग के मुहाने पर खड़े है. दोनों ओर से खूब बयानबाजी भी हो रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के दो पत्रकारों से झगड़े का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पाकिस्तान के पत्रकार लंदन में सारी हदें पार करते नजर आ रहे हैं. लंदन के एक रेस्तरां में बैठे पाकिस्तानी पत्रकार सफीना खान और असद मलिक बुरी तरह से झगड़ते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में गंदी-गंदी गालियां देती दिख रही पाकिस्तानी पत्रकार
वायरल वीडियो में पाकिस्तान की पत्रकार सफीना खान गंदी-गंदी गालियां बोलती नजर आ रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई लोगों इस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है. मालूम हो कि सफीना खान पाकिस्तान के NEO News से जुड़ी है. वो लंदन में रहती हैं.
देखें - लंदन के रेस्तरां में पाकिस्तान के दो पत्रकारों के झगड़े का वायरल वीडियो
वीडियो में झगड़ती दिख रही पाकिस्तानी पत्रकार सफीना खान ने बताई पूरी कहानी
इस वायरल वीडियो के बारे में सफीना खान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सलमान अकरम राजा की कवरेज के दौरान मुझे मोहसीन नकवी, TV लंदन के रिपोर्टर असद मलिक और ARY News के रिपोर्टर फरीद और हम न्यूज के रिपोर्टर रफीक ने परेशान किया और गाली दी. उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी. मैंने पहले भी इन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. सफीना खान ने आगे लिखा कि अगर मुझे कुछ हुआ तो ये रिपोर्टर ज़िम्मेदार होंगे.
ARY रिपोर्टर पर वीडियो को एडिट कर वायरल करने के आरोप
पाकिस्तानी नामक एक्स यूजर द्वारा पोस्ट किए गए झगड़े के वीडियो को रि-पोस्ट करते हुए सफीना खान ने लिखा कि यह ARY रिपोर्टर फरीद कुरैशी का फर्जी अकाउंट है. वह PTI की कुछ महिला कार्यकर्ताओं के अकाउंट भी चलाता है, शाहरुख PTI ने पुष्टि की है कि फरीद और असद ने उससे वीडियो लिया और उसे एडिट करके यहां डाल दिया. वह कई फर्जी अकाउंट चलाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं