विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2019

ट्यूशन के नोट्स लेने घर गई लड़की, वापस आई तो कांप रहा था शरीर, बोली- लिफ्ट में डिलीवरी बॉय ने...

सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति एक पैकेज देने के लिए पांचवीं मंजिल की ओर जाते नजर आया, लेकिन उसने अपना रास्ता बदल लिया और वह सामान की डिलीवरी किए बिना लड़की का पीछा करने लगा.

ट्यूशन के नोट्स लेने घर गई लड़की, वापस आई तो कांप रहा था शरीर, बोली- लिफ्ट में डिलीवरी बॉय ने...
पाकिस्तानी शख्स पर दुबई में भारतीय नाबालिग से छेड़छाड़ करने का आरोप
दुबई:

दुबई की एक अदालत ने एक पाकिस्तानी शख्स को आवासीय इमारत के लिफ्ट के भीतर एक 12 वर्षीय भारतीय लड़की से छेड़छाड़ करने का आरोपी बनाया है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

खलीज टाइम्स के मुताबिक, दुबई कोर्ट के अभियोजकों ने प्रथम दृष्ट्या 35 वर्षीय पाकिस्तानी डिलीवरी कर्मी पर 16 जून को नाबालिग लड़की को अनुचित तरीके से छूने के लिए आरोपी बनाया.

हालांकि, शख्स ने आरोप से इनकार किया है.

बार-बार पैसे मांगते थे बच्चे, मां ने निकाली ऐसी तरकीब कि हो गई Viral, यूं चल पड़ा बिज़नेस

जांच के दौरान, एक 34 वर्षीय भारतीय महिला ने कहा कि लड़की गणित का ट्यूशन लेने के लिए उसके घर आई थी.

उन्होंने कहा, "वह कुछ पेपर लाना भूल गई थी और उसे उन्हें लाने वापस जाना पड़ा. हालांकि, जब वह वापस आई, तो उसका चेहरा पीला पड़ चुका था और वह रो रही थी और बुरी तरह से कांप रही थी."

लड़की ने तब उन्हें बताया कि कैसे लिफ्ट के अंदर एक आदमी ने एक पते के बारे में पूछते हुए उसे पकड़ लिया.

फ्रेंच फ्राइज़ से चली गई आंखों की रोशनी, सालों से सिर्फ जंक फूड ही खा रहा था लड़का

महिला ने पड़ोसी से सुरक्षा गार्ड के कमरे में सर्विलांस कैमरों की जांच करने का अनुरोध किया जिसके बाद उसने लड़की की मां को घटना के बारे में बताया.

सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति एक पैकेज देने के लिए पांचवीं मंजिल की ओर जाते नजर आया, लेकिन उसने अपना रास्ता बदल लिया और वह सामान की डिलीवरी किए बिना लड़की का पीछा करने लगा.

सिंगापुर में भारतीय शख्स ने गिरजाघर में महिला को छुआ और लोगों को जड़े तमाचे, फिर नदी में कूदा...

VIDEO: मुकाबलाः भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन में अब आगे क्या होगा?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com