संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाली मलीहा लोधी को पाकिस्तानी नागरिक के गुस्से का सामना करना पड़ा. न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में पाकिस्तानी नागरिक ने मलीहा से कुछ तीखे सवाल पूछे. जिसका जवाब दिए बिना मलीहा वहां से चली गईं. इस दौरान पाक नागरिक ने मलीहा लोधी को सरेआम चोर करार देते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. इसके बाद पाक नागरिक ने कहा कि आप पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लायक नहीं है.
'न सिर्फ मुझे बल्कि भारत को भी बदनाम करने के लिए गढ़ रहे कहानी', शोभा डे ने बासित की टिप्पणी पर कहा
पाकिस्तानी नागरिक ने पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाली मलीहा लोधी से जब भ्रष्टाचार से जुड़े सवाल पूछे तो वह मुकर गईं और फिर पाक शख्स सरेआम बिफर पड़ा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि 20-20 साल से खा रहे हैं, बस खा रहे हैं, देखिए इन्हें, इनके पास जवाब देने का समय नहीं है.
पाकिस्तान के बाद भारत ने भी अपनी ओर से रद्द की दिल्ली-लाहौर मैत्री बस सेवा
सवाल जवाब में कुछ ऐसा हुआ-
पाकिस्तानी नागरिक: ये कानून के खिलाफ नहीं है, मैं उनसे बस एक सवाल पूछ रहा हूं, पाकिस्तान के बारे में...
मलीहा लोधी: नहीं, नहीं, ये सवाल पूछने का तरीका नहीं है. (प्रेस ब्रीफ से हटकर वह जाने लगती हैं...)
पाकिस्तानी नागरिक: फिर हम आपसे कैसे सवाल करें, आप जवाब नहीं दे रही हैं. आप लोग हमारा पैसा चुरा रहे हैं, आप लोग चोर हैं. आप पिछले 20 सालों से ऐसा कर रहे हैं, आप सभी लोग चोर हैं, आप लोग पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लायक नहीं हैं.
पाकिस्तानी नागरिक: 20-20 साल से खा रहे हैं, बस खा रहे हैं, देखिए इन्हें, इनके पास जवाब देने का समय नहीं है.
पाकिस्तानी नागरिक: तुम बस पैसे खाते हो, कभी इस हुकूमत में कभी उस हुकूमत में, शेम ऑन यू, शेम ऑन यू.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं