विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2016

अमेरिका में हेरोइन आयात करने की कोशिश में पाकिस्तानी व्यक्ति गिरफ्तार

अमेरिका में हेरोइन आयात करने की कोशिश में पाकिस्तानी व्यक्ति गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
न्यूयॉर्क: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशीले पदार्थों की तस्करी का व्यापार स्थापित करने के उद्देश्य से अमेरिका में हेरोइन आयात करने का प्रयास करने के मामले में 68 वर्षीय एक पाकिस्तानी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

सरकारी वकील प्रीत भरारा ने बताया कि शाहबाज खान को 1 दिसंबर को लाइबेरिया के अधिकारियों ने हिरासत में लिया था और फिर उसे अमेरिका लाया गया. उसे अमेरिका के मजिस्ट्रेट जज जेम्स कॉट के समक्ष कल प्रस्तुत किया गया.

भरारा ने बताया कि खान का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशीले पदार्थों की तस्करी का व्यापार स्थापित करने की योजना थी. वह एशिया से न्यूयॉर्क पांच किलोग्राम हेरोइन आयात करने की कोशिश कर रहा था. अगर खान को दोषी करार दिया जाता है तो उसे अपने जीवन के कई साल जेल में गुजारने पड़ सकते हैं और उसे कम से 10 वर्ष की जेल की सजा देना अनिवार्य होगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, पाकिस्तानी नागरिक, हेरोइन, शाहबाज खान, America, Pakistan Citizen, Heroine, Shahbazz Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com