विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2012

सिर मुंडाकर महिला को पाकिस्तान की सड़कों पर घुमाया

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक गांव में पांच व्यक्तियों ने कथित तौर पर एक युवती की भौंह और सिर के बाल काटकर उसे सड़कों पर घुमाया।

पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, साबिर हुसैन की 25 साल की पत्नी परवीन बीवी का अपनी महिला रिश्तेदारों से झगड़ा हो गया।

उसके रिश्तेदार मुहम्मद परवेज और मुहम्मद जाफर और तीन अन्य व्यक्तियों ने सोमवार को उसकी भौंह और सिर के बाल काटकर उसके चेहरे पर कालिख पोती और उसे गांव की सड़कों पर घुमाया ।

पुलिस ने परवीन की महिला संबंधियों और मुहम्मद नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपी अभी भी फरार हैं। महिला के एक संबंधी शफीक ने पुलिस को बताया कि परवीन का अपनी पड़ोस के एक व्यक्ति के साथ ‘अवैध’ संबंध था। उसने कहा, हमने उसे व्यक्ति से मिलने से मना किया, लेकिन उसने मिलना जारी रखा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Woman Tonsured In Pakistan, Pakistani Women, Pakistan News, पाकिस्तान में महिला को किया गंजा, महिला का सिर मुंडवाया, पाकिस्तानी महिला, पाकिस्तान न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com