विज्ञापन
This Article is From May 01, 2022

पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आया सऊदी अरब, 8 अरब डॉलर का वित्तीय पैकेज देने को तैयार

एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह कहा गया. मुद्रास्फीति की ऊंची दर, घटते विदेशी मुद्रा भंडार, गहराता चालू खाते का घाटा और मुद्रा के कमजोर होने से पाकिस्तान आर्थिक चुनौतियों के बीच घिरा हुआ है.

पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आया सऊदी अरब, 8 अरब डॉलर का वित्तीय पैकेज देने को तैयार
पाकिस्तान ने तेल के लिए आर्थिक मदद 1.2 अरब से बढ़ाकर 2.4 अरब करने का प्रस्ताव किया था
इस्लामाबाद:

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को सऊदी अरब करीब आठ अरब डॉलर का बड़ा पैकेज देने को तैयार हो गया है. इससे पाकिस्तान के घटते विदेशी मुद्रा भंडार और संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को उबारने में मदद मिलेगी. एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह कहा गया. मुद्रास्फीति की ऊंची दर, घटते विदेशी मुद्रा भंडार, गहराता चालू खाते का घाटा और मुद्रा के कमजोर होने से पाकिस्तान आर्थिक चुनौतियों के बीच घिरा हुआ है.

‘द न्यूज' की खबर में कहा गया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ सऊदी अरब के दौरे पर गए थे, उसी दौरान यह समझौता हुआ. इसमें तेल लिए आर्थिक मदद, जमा या सुकुक के जरिए अतिरिक्त धन और 4.2 अरब डॉलर की मौजूदा सुविधाओं को आगे ले जाना शामिल है.

एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने तेल के लिए आर्थिक मदद 1.2 अरब से बढ़ाकर 2.4 अरब करने का प्रस्ताव किया था जिसे सऊदी अरब ने स्वीकार कर लिया.

यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान: प्रधानमंत्री की यात्रा की खराब कवरेज के लिए पीटीवी के 17 अधिकारी निलंबित
"उनलोगों ने एक महिला को पैसे दिए..." पाकिस्तान के नए PM पर पूर्व पीएम इमरान खान का आरोप
इमरान खान ने अपनी पार्टी के समर्थकों से विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार रहने को कहा

पाकिस्तान: इमरान खान को पीएम पद से हटाने के लिए क्या सच में हुई अमेरिकी साज़िश?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com