विज्ञापन
This Article is From May 01, 2022

इमरान खान ने अपनी पार्टी के समर्थकों से विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार रहने को कहा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी तहरीक ए इंसाफ के समर्थकों से मई के अंतिम सप्ताह में इस्लामाबाद की ओर मार्च करने के लिए तैयार रहने को कहा

इमरान खान ने अपनी पार्टी के समर्थकों से विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार रहने को कहा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो).
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को ऐलान किया कि उन्होंने अपनी पार्टी के समर्थकों को मई के अंतिम सप्ताह में राजधानी इस्लामाबाद की ओर मार्च करने के लिए तैयार रहने को कहा है. खान ने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ की कोर कमेटी की एक बैठक के बाद एक वीडियो संदेश जारी किया.

इमरान खान ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘यह अपील पूरे पाकिस्तान के लिए है, सिर्फ उनकी पार्टी के लिए नहीं है. ''

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अपील उन्होंने इसलिए की है कि देश को बदनाम किया गया है और सबसे अधिक भ्रष्ट लोगों को विदेशी साजिश के जरिए सत्ता के शीर्ष पर बैठा दिया गया है.

उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भी आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें (शहबाज को) ‘अपराध मंत्री' कहा जा रहा है क्योंकि मंत्रिमंडल के 60 प्रतिशत सदस्य जमानत पर हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com