विज्ञापन
This Article is From May 31, 2013

अमेरिकी ड्रोन हमले पर नीति बनाएगा पाकिस्तान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में नई सरकार बनाने जा रहे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने अमेरिकी ड्रोन हमलों को लेकर एक राष्ट्रीय नीति तैयार करने का फैसला लिया है।

पार्टी नेता चौधरी निसार अली खान ने मीडिया को बताया कि ड्रोन हमलों पर नीति की घोषणा करने से पहले सभी पक्षों को भरोसे में लिया जाएगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक उन्होंने कहा कि ड्रोन हमले शांति प्रक्रिया में बाधा पहुंचाते हैं, क्योंकि इससे आतंकवादियों को पुन: संगठित होने में मदद मिलती है।

चौधरी निसार ने कहा कि देश के सामने पेश आ रही अन्य चुनौतियों से निपटने के लिए रणनीति बनाते समय नई सरकार सभी राजनीतिक ताकतों को भरोसे में लेगी।

यह बयान पाकिस्तानी तालिबान द्वारा नई सरकार की ओर से की गई शांति वार्ता की पेशकश को ठुकराए जाने के बाद आया है। बुधवार को अमेरिकी ड्रोन हमले में अपने वरिष्ठ नेता के मारे जाने के बाद पाकिस्तानी तालिबान ने वार्ता की पेशकश ठुकरा दी।

उत्तरी वजीरिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान में नंबर-2 वली-उर-रहमान और पांच अन्य कार्यकर्ता ड्रोन हमले में मारे गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी ड्रोन हमले, American Drone Attack, पाकिस्तान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com