इमरान खान (Imran Khan) ने शुक्रवार को कहा कि वह पाकिस्तान (Pakistan) के जरिए भारतीय गेहूं (Indian Wheat) के पारगमन को अनुमति देने के अफगानिस्तान (Afghanistan) के अनुरोध पर विचार करेंगे और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से युद्धग्रस्त देश के लोगों के सामने आ रहे मानवीय संकट को रोकने के लिए अपनी सामूहिक जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया. उनकी ये टिप्पणियां तब आई है जब अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी अपनी पहली विदेश यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे और वह 20 सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं.
खान ने कहा, ‘‘हम भारतीय गेहूं को पाकिस्तान के जरिए जाने देने के अपने अफगान भाइयों के अनुरोध पर भी विचार करेंगे.''
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने यह बताया कि मौजूदा संदर्भ में पाकिस्तान, भारत द्वारा दिए गए गेहूं को मानवीय उद्देश्यों के लिए असाधारण आधार पर पाकिस्तान से गुजरने देने के अफगान भाइयों के अनुरोध पर विचार करेगा.''
The Prime Minister conveyed that in the current context Pakistan would favourably consider the request by Afghan brothers for transportation of wheat offered by India through Pakistan on exceptional basis for humanitarian purposes and as per modalities to be worked out.
— Prime Minister's Office, Pakistan (@PakPMO) November 12, 2021
भारत ने अफगान लोगों की मानवीय मदद देने में योगदान दिया है. इसमें पिछले दशक से लेकर अब तक अफगानिस्तान को 10 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं देना भी शामिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं