विज्ञापन

पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 5 पुलिसवालों की मौत, खैबर पख्तूनख्वा में फिर बना 'कब्रगाह'

Pakistan Terror Attack: पाकिस्तान का राज्य खैबर पख्तूनख्वा वहां की सेना और पुलिस के लिए मानों कब्रगाह बन चुका है. वहां के कई इलाकों में पुलिस कर्मियों को निशाना बनाकर लगातार हमले किए जा रहे हैं.

पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 5 पुलिसवालों की मौत, खैबर पख्तूनख्वा में फिर बना 'कब्रगाह'
Pakistan Terror Attack: पाकिस्तान में पुलिस पर हमला, 5 की मौत
  • पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में करक में पुलिस गाड़ी पर हुए हमले में पांच पुलिसकर्मी मारे गए हैं
  • हमले में पूरी तरह जल चुकी पुलिस कार पर गोलियों के निशान और बम विस्फोट के संकेत मिले हैं
  • खैबर पख्तूनख्वा में लगातार पुलिस कर्मियों को निशाना बनाकर हमले किए जा रहे हैं, जिससे सुरक्षा स्थिति गंभीर है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

दूसरे देशों में आतंकवाद का निर्यात करने वाला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आज उसी आग से खुद झुलस रहा है. एक बार फिर पाकिस्तान में हिंसा हुई है और उसने अपने पुलिसकर्मियों को खो दियाहै. मंगलवार, 23 दिसंबर को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के करक में एक पुलिस गाड़ी पर हमला हुआ जिसमें पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार जिला पुलिस प्रवक्ता ने इस घटना के साथ-साथ मरने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या की भी पुष्टि की है.

हमले में पूरी तरह जल गई पुलिस की कार

रिपोर्ट के अनुसार खबर लिखे जाने तय यह स्पष्ट नहीं था कि पुलिस कार पर किस तरह हमला किया गया था और हमलावर कौन थे, कितने थे. हालांकि जिला पुलिस प्रवक्ता ने जो फोटो शेयर की है, उसमें दिख रहा कि जिस पुलिस कार को निशाना बनाकर हमला किया गया है, वो पूरी तरह जल गई है. इसकी कोई गुंजाइश ही नहीं दिख रही कि इस कार में बैठा कोई पुलिस वाला हमले के बाद बच सकता था. कार पर गोलियों के निशान साफ दिख रहे हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि गोलियों की बौछार के बाद कार को बम से उड़ाया गया.

पाकिस्तान का राज्य खैबर पख्तूनख्वा वहां की सेना और पुलिस के लिए मानों कब्रगाह बन चुका है. वहां के कई इलाकों में पुलिस कर्मियों को निशाना बनाकर लगातार हमले किए जा रहे हैं. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते ही खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मारवत में एक बंदूक हमले में एक पुलिस अधिकारी और उनके भाई की मौत हो गई थी. 

इस महीने की शुरुआत में, लक्की मारवत में ही एक पुलिस कार को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य घायल हो गए थे. पिछले महीने, यानी नवंबर में, हंगू में एक चेकपोस्ट पर आतंकवादी हमले का जवाब देने पहुंचे तीन पुलिस कर्मी मारे गए थे.

यह भी पढ़ें: जमात ए इस्लामी का खतरनाक मंसूबा, बांग्लादेश में 8 कट्टरपंथी इस्लामिक दलों का चुनावी चक्रव्यूह बनाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com