विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2014

पाक तालिबान ने विदेशियों से देश छोड़ने या हिंसा का सामना करने को कहा

पाक तालिबान ने विदेशियों से देश छोड़ने या हिंसा का सामना करने को कहा
इस्लामाबाद:

पाकिस्तानी तालिबान ने आज सभी अंतरराष्ट्रीय संगठनों और विदेशियों से देश से चले जाने या हिंसा का सामना करने को कहा है, क्योंकि यहां ‘युद्ध की स्थिति’ है।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) प्रवक्ता शाहिदुल्ला शाहिद ने कहा कि पाकिस्तान ने उत्तर वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में अपने लोगों की शांति के लिए सारी इच्छा त्याग दी है और पश्चिमी ताकतों को खुश करने के लिए सैन्य अभियान शुरू किया है।

उन्होंने एक बयान में कहा, सभी अंतरराष्ट्रीय एजेंसी, एयरलाइन और निवेशकों को फौरन पाकिस्तान के साथ अपनी सभी वाणिज्यिक करार रद्द करना चाहिए और देश छोड़ देना चाहिए क्योंकि हम युद्ध की स्थिति में हैं। वरना, ये विदेशी संस्थान और लोग अपने किसी नुकसान के लिए जिम्मेदार होंगे। शाहिद ने कहा कि पाकिस्तान के साथ कारोबारी रिश्ते से बनाई गई रकम का इस्तेमाल सैन्य अभियान को फंड करने और कबायली इलाके में मुस्लिमों को निशाना बनाने में हो रहा है।

इस बयान के एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने अफगान सीमा के करीब सुरक्षित पनाहगाह में छिपे विदेशी और स्थानीय आतंकियों के खिलाफ बहुप्रतीक्षित सैन्य अभियान शुरू किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तानी तालिबान का सरगना, पाकिस्तानी तालिबान, पाकिस्तान में हिंसा, Pakistan, Pakistan Taliban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com