विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2014

अमेरिका ने शीर्ष तालिबान कमांडरों को पाकिस्तान को सौंपा

पेशावर:

अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना ने आज बताया कि एक शीर्ष आतंकवादी कमांडर और पाकिस्तानी तालिबान के पूर्व प्रमुख हकीमुल्ला महसूद के नंबर दो माने जाने वाले आतंकवादी समेत तीन आतंकवादियों को पाकिस्तान के हवाले कर दिया गया है।

अमेरिका की ओर से जारी बयान में इनकी पहचान जाहिर नहीं की गई है। लेकिन पाकिस्तान के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक लतीफ महसूद है, जो तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के पूर्व प्रमुख महसूद का करीबी है।

अमेरिकी बल-अफगानिस्तान ने काबुल में एक बयान में कहा, 'अमेरिकी सरकार की ओर से हम अफगानिस्तान में अमेरिकी हिरासत में मौजूद तीन पाकिस्तानियों को पाकिस्तान को सौंप रहे हैं।'

'डॉन' अखबार ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि लतीफ कुछ वक्त से अफगान और नाटो हिरासत में था। उसे उसके दो अंगरक्षकों और एक दलाल सहित कल पाकिस्तान को सौंपा गया। लतीफ को उसके सहयोगियों सहित पाक-अफगान सीमा से अफगान नेशनल आर्मी ने गिरफ्तार किया था। उस दौरान सभी कथित रूप से हथियार खरीदने के लिए सीमा पार कर रहा था।

खबर के अनुसार, इन उग्रवादियों को अफगान नेशनल आर्मी से नाटो ने ले लिया। कुछ वक्त तक अफगान और नाटो बलों के कब्जे में रहने के बाद लतीफ को पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया गया। यह कार्यवाही अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी की हालिया पाकिस्तान यात्रा के बाद हुई है।

पाकिस्तानी अधिकारी टीटीपी के गिरफ्तार कमांडरों की वापसी की मांग कर रहे थे। पाकिस्तान को सौंपे गए दो अन्य उग्रवादियों की पहचान जफर और अजीज के रूप में हुई है।

लतीफ तत्कालीन तालिबान प्रमुख हकिमुल्ला महसूद का करीबी हुआ करता था। महसूद की 34 वर्ष की उम्र में अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, तालिबान, तालिबान आतंकी, लतीफ महसूद, नाटो, Pakistan, Taliban, Latif Mehsoos, NATO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com