विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2012

पाकिस्तान में तालिबान के आत्मघाती हमले में चार की मौत, 28 घायल

कराची: तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने 180 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक सामग्री से लदे ट्रक को यहां अर्द्धसैनिक पाकिस्तानी रेंजर्स मुख्यालय के द्वार से ले जाकर टकरा दिया। इसके बाद हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम चार लोग मारे गए और 28 अन्य घायल हो गए।

हमलावर ने कराची शहर के उत्तरी नजीमाबाद इलाके में सुबह करीब सात बजे विस्फोट से लदे इस ट्रक को तेज गति से चलाते हुए द्वार पर टक्कर दे मारी। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कराची के उत्तरी नजीमाबाद स्थित रेंजर्स मुख्यालय की दो मंजिला इमारत ढह गयी।

अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर और द्वार पर तैनात तीन रेंजर्स मारे गए जबकि 28 अन्य घायल हो गए। सिंध के पुलिस प्रमुख फयाज लेघारी ने बताया, ‘‘विस्फोट का प्रभाव काफी भीषण था क्योंकि हमले में कम से कम 180 किलो विस्फोट सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। इस विस्फोट की आवाज आसपास के क्षेत्रों में सुनी गयी जिसके कारण भय एवं अफरा-तफरी फैल गई।’’ यह विस्फोट उस समय हुआ जब लोग सोकर ही उठे थे एवं कार्यालय जाने की तैयारी कर रहे थे।

रेंजर्स के एक प्रवक्ता के अनुसार बम हमले में घायल 28 लोगों में कम से कम 22 अर्ध सैनिक बल के कर्मी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com