विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2011

पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट हुई हैक

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक हैकर ने मुख्य न्यायाधीश से अपनी इस मांग को मनवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को हैक कर लिया कि देश में सभी अश्लील वेबसाइटों पर रोक लगाई जानी चाहिए तथा गरीबों की और अधिक मदद की जानी चाहिए। जोम्बी अंडरस्कोर केएसए नाम का इस्तेमाल करने वाले इस हैकर ने शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपना संदेश डाल दिया और यह कहकर सुरक्षा इंतजामों की हंसी उड़ाई कि साइट गलत तथा अकुशल हाथों में है। पाकिस्तानी प्रतीत होने वाले इस हैकर ने कहा कि उसने सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को इसलिए चुना ताकि वह अपना संदेश मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी तक पहुंचा सके। हैकर ने अपने द्वारा डाले गए संदेश में कहा, इसलिए मैं यहां आपसे आग्रह करता हूं कि वहां जाइए और गरीबों जरूरतमंदों तथा भूखों की मदद करिए। उसने मुख्य न्यायाधीश से आग्रह किया कि वह पाकिस्तान में सभी अश्लील वेबसाइटों पर रोक लगाने के लिए स्वत: संज्ञान लें। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को हैकर पहले भी एक बार निशाना बना चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, सुप्रीम कोर्ट, वेबसाइट, हैक