इस्लामाबाद:
आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद जम्मू एवं कश्मीर में हिंसा और मौतों को लेकर पाकिस्तान ने अपनी 'गंभीर चिंता' का इजहार करने के लिए सोमवार को भारतीय उच्चायुक्त गौतम बांबवाले को तलब किया।
पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने भारतीय उच्चायुक्त को सोमवार की शाम तलब किया और वानी एवं अन्य नागरिकों के मारे जाने पर पाकिस्तान की चिंता से अवगत कराया।
विदेश कार्यालय के एक बयान में न्यायेतर हत्याओं के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे निर्दोष नागरिकों के खिलाफ अत्यधिक बल प्रयोग निंदनीय बताया गया है और जीवन के अधिकार, अभिव्यक्ति एवं राय व्यक्त करने की आजादी के अधिकार, शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करने के अधिकार, शांतिपूर्ण ढंग से एक जगह एकत्र होने के अधिकार एवं अन्य बुनियादी अधिकारों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन करार दियार गया है।
चौधरी ने जोर देकर कहा है कि इस तरह का नृशंस बल प्रयोग किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने इस तरह की हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ ईमानदार एवं पारदर्शी जांच की मांग की है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने भारतीय उच्चायुक्त को सोमवार की शाम तलब किया और वानी एवं अन्य नागरिकों के मारे जाने पर पाकिस्तान की चिंता से अवगत कराया।
विदेश कार्यालय के एक बयान में न्यायेतर हत्याओं के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे निर्दोष नागरिकों के खिलाफ अत्यधिक बल प्रयोग निंदनीय बताया गया है और जीवन के अधिकार, अभिव्यक्ति एवं राय व्यक्त करने की आजादी के अधिकार, शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करने के अधिकार, शांतिपूर्ण ढंग से एक जगह एकत्र होने के अधिकार एवं अन्य बुनियादी अधिकारों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन करार दियार गया है।
चौधरी ने जोर देकर कहा है कि इस तरह का नृशंस बल प्रयोग किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने इस तरह की हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ ईमानदार एवं पारदर्शी जांच की मांग की है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बुरहान वानी, कश्मीर में हिंसा, कश्मीर के हालात, भारतीय उच्चायुक्त, पाकिस्तान, Burhan Wani, Kashmir Violence, Kashmir Situation, Indian High Commissioner, Pakistan