विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2016

पाकिस्तान अपने यहां भारतीय टीवी चैनलों का प्रसारण रोकेगा, अब अपनी DTH सेवा शुरू करेगा

पाकिस्तान अपने यहां भारतीय टीवी चैनलों का प्रसारण रोकेगा, अब अपनी DTH सेवा शुरू करेगा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने देश में अवैध भारतीय डीटीएच सेवाओं और ज्यादा विदेशी सामग्री के प्रसारण पर टीवी चैनलों और केबल संचालकों पर कार्रवाई की घोषणा की है. यह कदम भारत सरकार के ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के बलूची भाषा में कार्यक्रम के प्रसारण की पहल करने के बाद आया है.

डॉन न्यूज ऑनलाइन के मुताबिक, पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने बुधवार को कहा कि आने वाले महीनों में पाकिस्तान अपनी डीटीएच (डायरेक्ट-टू-होम) सेवा देने के लिए तैयार है.

पीईएमआरए के अध्यक्ष अबसार आलम ने कहा, 'करीब तीन लाख भारतीय डीटीएच डिकोडर्स देश में बेचे जा रहे हैं. हम सिर्फ इस बिक्री को ही नहीं रोकना चाहते, बल्कि हमने एजेंसियों से पाकिस्तानियों को बेचे जा रहे डिकोडर्स के भारतीय डीलरों को होने वाले भुगतान के तरीके का पता लगाने को भी कहा है'.

उन्होंने कहा कि इसके लिए पर्याप्त समय केबल संचालकों और सैटेलाइट चैनलों को अपने कानून के जरूरत के अनुसार समायोजित करने के लिए दिया गया है. अन्यथा 15 अक्टूबर से दो महत्वपूर्ण क्षेत्रों में दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

भारतीय डीटीएच डीलरों के खिलाफ भी तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी. यह फैसला हाल की एक पीईएमआरए (पेमरा) परिषद की बैठक में किया गया.

आलम ने कहा कि पेमरा फेडरल राजस्व बोर्ड, स्टेट बैंक और एजेंसियों और फेडरल जांच एजेंसी को देश में भारतीय डीटीएच की बिक्री में कमी लाने लिए पत्र लिखेगा. पेमरा नियम के तहत 24 घंटे के प्रसारण में सिर्फ 10 प्रतिशत (दो घंटे और 40 मिनट) विदेशी सामग्री का प्रसारण किया जाना है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, भारतीय डीटीएच सेवाएं, डीटीएच सेवाएं, भारत, ऑल इंडिया रेडियो, पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण, केबल ऑपरेटर, Pakistan, Indian DTH Services, DTH Services, India, All India Radio (AIR), Pakistan Electronic Media Regulatory Authority
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com