विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2015

पाकिस्तान में सेक्स वीडियो रैकेट : 280 बच्चों के कथित उत्पीड़न मामले की जांच शुरू

पाकिस्तान में सेक्स वीडियो रैकेट : 280 बच्चों के कथित उत्पीड़न मामले की जांच शुरू
प्रतीकात्मक तस्वीर
लाहौर: पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने भारत की सीमा से लगे एक गांव में 280 बच्चों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की।

पिछले महीने यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर कसूर जिले के गंदा सिंह गांव में अप्राकृतिक दुष्कर्म और जबरन वसूली के आरोपों में 15 संदिग्धों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए थे।

पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने कहा कि मामले की जांच के लिए न्यायाधीशों के एक न्यायिक आयोग का गठन किया जाएगा।

पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने कहा, 'मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के मकसद से आयोग के गठन के लिए लाहौर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है।'

उधर सिविल सोसायटी और विपक्षी दलों ने मामले की पूरी तरह जांच की और दोषियों को कड़ी सजा दिये जाने की मांग की है।

कसूर पुलिस के प्रमुख राय बब्बर ने संवाददाताओं से कहा, 'सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।' उन्होंने कहा, 'हमारे पास अभी तक केवल सात शिकायतें पहुंची हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पंजाब, यौन उत्पीड़न, सेक्स रैकेट, Pakistan, Punjab, Sex Abuse, Sex Video Racket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com