विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2016

पाकिस्तान ने मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमला मामले में भारत से और सबूत मांगा

पाकिस्तान ने मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमला मामले में भारत से और सबूत मांगा
मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत से 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के मामले में और सबूतों की मांग की, ताकि वह इस मामले को 'तार्किक अंत' तक पहुंचा सके।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने कहा, 'विदेश सचिव ने भारतीय अधिकारियों को मुंबई हमले के मामले में और सबूत मुहैया कराने के लिए पत्र लिखा है।' उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान मुंबई हमले के मामले को 'तार्किक अंत' तक पहुंचाना चाहता है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए हाल के साक्षात्कार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जकरिया ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार और सेना की एक ही सोच है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान को अपनी सेनाओं पर गर्व है।'

पीएम मोदी ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि पाकिस्तान में अलग-अलग ताकतें काम कर रही हैं और किससे बातचीत की जाए, यह पता लगाना मुश्किल है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म करने का एक ही तरीका है और वह है बातचीत। उन्होंने जोर दिया कि पाकिस्तान, भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com