विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2016

पाकिस्तान ने कहा, जल्द ही भारत का दौरा करेगी पठानकोट हमले की जांच टीम

पाकिस्तान ने कहा, जल्द ही भारत का दौरा करेगी पठानकोट हमले की जांच टीम
पठानकोट हमले का फाइल फोटो।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकी हमले की जांच कर रहे विशेष जांचकर्ताओं की टीम सबूत जुटाने के लिए जल्द भारत का दौरा करेगी।

दौरे की तारीख घोषित नहीं की
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा, ‘विशेष जांच टीम वायु सेना स्टेशन पर हमले के सबूत जुटाने के लिए जल्द ही भारत का दौरा करेगी।’ हालांकि उन्होंने दौरे की कोई तारीख नहीं बताई।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पिछले महीने हमले की जांच के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया था। जांच टीम में नागरिक एवं सैन्य खुफिया एजेंसियों के विशेषज्ञ शामिल हैं। दो जनवरी को हुए पठानकोट हमले में सात भारतीय सैनिक शहीद हुए थे और सभी छह आतंकी मारे गए थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पठानकोट हमला, आतंकवाद, पाकिस्तानी जांच दल, भारत का दौरा, नफीस जकारिया, Pakistan, Pathankot Air Base Attack, Terrorism, Pakistan Investigation Team, India Tour, Nafees Zakaria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com