विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2019

पाक ने कहा, भारत ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया

पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा- 24 अक्टूबर को शाहकोट और खुईरट्टा सेक्टरों में बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

पाक ने कहा, भारत ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया
प्रतीकात्मक फोटो.
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान ने भारत पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया और नियंत्रण रेखा पर ‘‘बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन'' की निंदा की. महानिदेशक (दक्षिण एशिया और दक्षेस) मोहम्मद फैसल ने अहलूवालिया से कहा कि भारत के संघर्ष विराम का उल्लंघन क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए एक खतरा है.

मोहम्मद फैसल ने आरोप लगाया कि भारत ने ‘‘24 अक्टूबर को शाहकोट और खुईरट्टा सेक्टरों में बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना की बिना उकसावे के गोलीबारी के कारण तीन निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया.''

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाए जाने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने संबंधी भारत के फैसले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत ने पाकिस्तान से दोनों देशों के बीच 2003 के संघर्ष विराम समझौते का ‘‘सम्मान'' करने का आग्रह किया है.

पाकिस्तान ने पुंछ में एलओसी पर गोलाबारी की, भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया

VIDEO : पाकिस्तान ने पुंछ में दागा मोर्टार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com