विज्ञापन
This Article is From May 21, 2015

पाकिस्तान ने सउदी अरब को परमाणु हथियार बेचने संबंधी खबरों को खारिज किया

पाकिस्तान ने सउदी अरब को परमाणु हथियार बेचने संबंधी खबरों को खारिज किया
परमाणु हथियारों की फाइल फोटो
इस्लामाबाद: सउदी अरब द्वारा अपने करीबी सहयोगी पाकिस्तान से 'तैयार परमाणु हथियारों' की खरीद संबंधी 'सामरिक फैसला' लिए जाने की खबरों के बीच पाक सरकार ने गुरुवार को  परमाणु हथियारों को बेचने संबंधी खबरों को 'निराधार' बताया।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्ला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम उसकी स्वयं की सुरक्षा के लिए और विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोध के लिए है।'

लंदन में ‘संडे टाइम्स’ अखबार ने हाल ही में एक अनाम अमेरिकी अधिकारी के हवाले से खबर दी थी कि सउदी अरब ने 'पाकिस्तान से तैयार परमाणु हथियार खरीदने के संबंध में सामरिक फैसला लिया है।'

पाकिस्तान और सउदी अरब के बीच परमाणु सौदे संबंधी ‘संडे टाइम्स’ की खबरों को खारिज करते हुए खलीलुल्ला ने कहा, 'पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम उसकी खुद की सुरक्षा के लिए है और उस पर एक मजबूत कमांड और नियंत्रण तंत्र मौजूद है। बतौर परमाणु राष्ट्र पाकिस्तान अपनी जिम्मेदारियों से वाकिफ है।'
खलीलुल्ला ने रेखांकित किया कि 'अंतरराष्ट्रीय मीडिया में पाकिस्तान के स्वदेशी परमाणु कार्यक्रम के संबंध में बिल्कुल निराधार और शरारत भरा अभियान चल रहा है।'

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम पर ‘संडे टाइम्स’ में आई खबरें उसी अभियान का हिस्सा मालूम पड़ती हैं, जो 'पूरी तरह निराधार' हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान परमाणु नि:शस्त्रीकरण के लक्ष्य के साथ-साथ परमाणु रक्षा और सुरक्षा के उद्देश्य का समर्थन करता है।

उन्होंने कहा कि यमन में संघर्ष के मुद्दे पर पाकिस्तान सउदी अरब के साथ संपर्क में है और बना रहेगा।

खलीलुल्ला ने कहा, 'हम पहले ही यमन से सउदी अरब के नजरान पर की जा रही गोलाबारी पर चिंता जता चुके हैं।'

प्रवक्ता ने कहा कि इस क्षेत्र में करीब 15,000 पाकिस्तानी नागरिक रहते हैं और हमने सउदी अरब से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सउदी अरब, पाकिस्तान, परमाणु हथियार, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय, पाकिस्तान के परमाणु हथियार, Saudi Arab, Pakistan, Nuclear Weapons, Pakistan Rejects Selling Nuclear Weapons
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com