पाकिस्तान (Pakistan) ने भारतीय राजनयिक जयंत खोबरागढ़े (Jayant Khobragade) का वीजा आवेदन खारिज कर दिया है. भारत ने खोबरागढ़े को इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायुक्त में गौरव अहलूवालिया की जगह एक्टिंग चीफ बनाकर भेजने का फैसला जून में किया था, लेकिन पाकिस्तान ने महीनों वीजा लटकाए रखा, फिर रिजेक्ट कर दिया.
बता दें कि भारत में लॉन्ग टर्म वीजा पर रहे रहे ऐसे बहुत से पाकिस्तानी हैं, जो किसी काम से NORI वीजा पर पाकिस्तान गए लेकिन लॉकडाउन के चलते अब वो वहां फंस गए हैं. NORI वीजा का मतलब होता है ‘नो आब्जेक्शन टू रिटर्न टू इंडिया'. भारत की तरफ से यह वीजा ऐसे पाकिस्तानियों को जारी किया जाता है, जिन्होंने किसी भारतीय नागरिक से शादी की हो और भारत में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे हों.
वह जब संबंधियों से मुलाकात या किसी और काम के लिए पाकिस्तान जाते हैं तो उन्हें NORI वीजा दिया जाता है. इनको भारत की नागरिकता जब तक न मिल जाए, पाकिस्तान जाने के लिए NORI वीजा लेना पड़ता है ताकि भारत वापस लौटने में दिक्कत न हो.
VIDEO: पाकिस्तान की तरफ से 'गलत नक्शा' लगाने पर भारत ने जताया विरोध
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं