पाकिस्तान : PML-N ने नवाज शरीफ को चौथी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए योजना का दिया संकेत

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार, पीएमएल-एन पंजाब प्रमुख राणा सनाउल्ला ने शनिवार को कहा कि शरीफ के चौथे कार्यकाल के लिए यदि कानूनी बाधाएं हैं तो पार्टी सत्ता में आने के बाद उन्हें हटा देगी. 

पाकिस्तान : PML-N ने नवाज शरीफ को चौथी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए योजना का दिया संकेत

नवाज शरीफ चुनाव लड़ने के लिए 2028 तक अयोग्यता का सामना कर रहे हैं. (फाइल)

खास बातें

  • नवाज शरीफ को PM बनाने के लिए PML-N कोशिश में जुटी है
  • पाकिस्तान में अगले साल आठ फरवरी को मतदान होना है
  • नवाज शरीफ चुनाव लड़ने से 2028 तक अयोग्यता का सामना कर रहे हैं
इस्लामाबाद :

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (Pakistan Muslim League-Nawaz) के एक वरिष्ठ नेता ने संकेत दिया है कि इसने पहले से एक वैकल्पिक योजना बना रखी है जो नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के रिकॉर्ड चौथी बार प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त करेगी. उन्होंने कहा कि यदि इसमें कोई कानूनी बाधा है तो पार्टी सत्ता में लौटने पर इसे हटा देगी. पाकिस्तान (Pakistan) में अगले साल आठ फरवरी को मतदान होना है. 

पीएमएल-एन नेता शरीफ (73) चार साल के स्व-निर्वासन के बाद 21 अक्टूबर को लंदन से स्वदेश लौटे हैं. 

उनके आगमन के बाद, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने एवेनफील्ड अपार्टमेंट्स और अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामलों में अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ उनकी अपील स्वीकार कर ली है. वह जमानत पर हैं. 

इसके अलावा, तीन बार के प्रधानमंत्री चुनाव लड़ने से 2028 तक अयोग्यता का सामना कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें अदालत से ‘क्लीन चिट' की जरूरत है. 

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार, पीएमएल-एन पंजाब प्रमुख राणा सनाउल्ला ने शनिवार को कहा कि शरीफ के चौथे कार्यकाल के लिए यदि कानूनी बाधाएं हैं तो पार्टी सत्ता में आने के बाद उन्हें हटा देगी. 

ये भी पढ़ें :

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* "बंकरों ने हमारी जान बचाई": पाकिस्‍तान की गोलाबारी के बाद जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण
* CM योगी की ‘सिंधु' पर की गई टिप्‍पणी से तिलमिलाया पाकिस्‍तान, बताया ‘बेहद गैर-जिम्मेदाराना'
* "इस मंच का दुरुपयोग करता रहा है पाकिस्‍तान, अपनी गिरेबान में झांके": भारत का पाक को UN में करारा जवाब



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)