 
                                            पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी (Bushra) की करीबी दोस्त फराह खान (Farah Khan) मुल्क छोड़ गई हैं. इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर आई, जिसमें वो एक लक्ज़री हैंडबैग के साथ ट्रैवल करती नज़र आ रही थी. इमरान खान की बीवी बुशरा की दोस्त फराह खान देश के राजनैतिक संकट के दौरान दुबई चली गई हैं. विपक्ष ने उनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. ट्विटर पर जो फोटो सर्कुलेट हो रहा है उसमें एक बैग फराह के पैरों में रखा है. यह स्पष्ट नहीं है कि यह फोटो कब ली गई है. पाकिस्तान में विपक्ष के नेता ने दावा किया है कि फराह $90,000 से भरे बैग के साथ भाग गई है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़-(PML-N) के नेता रोमानिया खुर्शीद आलम ने यह इल्ज़ाम लगाया है.
इस तरह की खबरें थीं कि अगर पाकिस्तान में नई सरकार बनती है तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.उनके पति अहसान जमील गुज्जर पहले ही अमेरिका जा चुके हैं. ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने खबर दी है कि वह रविवार को दुबई चली गईं. विपक्ष का आरोप है कि फराह ने अफसरों का तबादला कराने और उन्हें मनचाही तैनाती दिलाने की एवज़ में मोटी रकम वसूली है. विपक्ष का आरोप है कि यह छह अरब पाकिस्तानी रुपयों का बड़ा घोटाला है.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की बेटी मरयम नवाज़ ने दावा किया कि फराह ने इमरान खान और उनकी पत्नी के इशारे पर यह भ्रष्टाचार किया है.
यह भी पढ़ें:- "पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी के बीच नहीं है कोई मतभेद"
मरयम के मुताबिक, प्रधानमंत्री इमरान खान को डर है कि अगर वह सत्ता से बाहर हो गए तो उनकी 'चोरी' पकड़ी जाएगी.
हाल में बर्खास्त किए पंजाब के गर्वनर चौधरी सरवर और इमरान खान के पुराने दोस्त और पार्टी के वित्तपोषक अलीम खान ने भी आरोप लगाया था कि फराह ने पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुज़दार के जरिए तबादले और तैनाती कराके अरबों रुपये बनाए हैं.
ऐसी खबरें हैं कि इमरान खान के और करीबी सहयोगी देश छोड़ने की योजना बना रहे हैं.
नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष ने उनके (इमरान खान के) खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था जिसके बाद इमरान खान ने राष्ट्रपति को ससंद भंग करने की सलाह दी थी जिसे मानते हुए राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने रविवार को उसे भंग कर दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
