इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में अमेरिकी कमांडो कार्रवाई में मारे गए अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मामले की जांच कर रहे एक पाकिस्तानी आयोग ने कहा है कि लादेन की विधवा पत्नियों और पुत्रियों को देश छोड़कर जाने की अनमुति दे दी गई है। आयोग के अध्यक्ष अवकाशप्राप्त न्यायमूर्ति जावेद इकबाल ने कहा कि लादेन के परिजनों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और अब आगे उनकी जरूरत नहीं है। स्थानीय समाचार चैनल 'जियो टीवी' ने आयोग की एक सूचना के हवाले से बताया कि एबटाबाद स्थित जिस हवेली में लादेन और उसका परिवार रहता था उसे स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया जाएगा। आयोग ने मंगलवार को लादेन की तीन विधवा पत्नियों और बेटियों का एक 'सम्पूर्ण साक्षात्कार' लिया था। अधिकारियों ने हालांकि इससे अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि लादेन गत दो मई को पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में विशेष अमेरिकी कमांडो कार्रवाई में मारा गया था। इस कार्रवाई के बाद ही प्रशासन ने लादेन की उस हवेली को जब्त कर उसकी तीनों पत्नियों और बेटियों को गिरफ्तार कर लिया था। ये लोग लादने के साथ उस हवेली में ही रह रही थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ओसामा बिन लादेन, पाकिस्तान, अनुमति