विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

पाक हथियारों की दौड़ में शामिल होने को इच्छुक नहीं लेकिन शक्ति संतुलन सुनिश्चित करेगा :शरीफ

पाक हथियारों की दौड़ में शामिल होने को इच्छुक नहीं लेकिन शक्ति संतुलन सुनिश्चित करेगा :शरीफ
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि उनका मुल्क हथियारों की दौड़ में शामिल होने को इच्छुक नहीं है लेकिन क्षेत्रीय शक्ति संतुलन को कायम रखने के लिए कदम उठाएगा.

शरीफ ने ''रक्षा दिवस'' पर जारी एक संदेश में कहा,''पाकिस्तान क्षेत्र में हथियारों की दौड़ में शामिल नहीं होना चाहता, लेकिन यह क्षेत्र में संतुलन सुनिश्चित करना जारी रखेगा.'' भारत के साथ 1965 में हुए युद्ध की याद में यह दिवस मनाया जाता है.

उन्होंने कहा, ''हमने उन्नत हथियारों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल कर ली है और हमारी परमाणु क्षमता हमारे मजबूत रक्षा का प्रतीक चिह्न है.'' कश्मीर मुद्दे पर शरीफ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के मुताबिक इसका हल होना चाहिए.

उन्होंने कहा,''कश्मीर पर हमारा साफ रुख रहा है और हमारा मानना है कि इस मुद्दे का हल संरा सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को लागू करने में निहित है और यह कश्मीरी अवाम की आकांक्षाओं के अनुरूप हो.'' वहीं, राष्ट्रपति ने एक अलग संदेश में कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बल अपनी सरजमीं की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान, नवाज शरीफ, भारत-पाक 1965 युद्ध, Pakistan, Nawaz Sharif, Indo-pak 1965 War