राष्ट्रपति जरदारी और प्रधानमंत्री गिलानी ने मुम्बई में हुए तीन बम विस्फोटों की बुधवार को निंदा की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने मुम्बई में हुए तीन बम विस्फोटों की बुधवार को निंदा की। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तहमीना जजुना की ओर से बयान में कहा गया है, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी, सरकार और जनता ने मुम्बई में हुए बम विस्फोटों की निंदा की है और लोगों के मरने एवं घायल होने पर दुख प्रकट किया है। हालांकि इन विस्फोटों की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। आज ही वर्ष 2008 के मुम्बई आतंकवादी हमले में गिरफ्तार एकमात्र हमलावार अजमल कसाब का जन्म दिन भी है।