पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘‘गैर-मुस्लिम'' कहकर और उनके खिलाफ धार्मिक नफरत भड़काकर उनका जीवन खतरे में डालने के आरोप में सोमवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के दो वरिष्ठ मंत्रियों और एक सरकारी टेलीविजन चैनल के अधिकारियों पर एक मामला दर्ज किया.
लाहौर की ग्रीन टाउन पुलिस ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के मंत्रियों मरियम औरंगजेब और मियां जावेद लतीफ और पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) के प्रबंध निदेशक सोहेल खान और कार्यक्रम नियंत्रक राशिद बेग के खिलाफ एक मौलवी की शिकायत पर आतंकवाद रोधी अधिनियम 1997 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की.
प्राथमिकी के अनुसार, लतीफ ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष खान को ‘‘14 सितंबर को एक संवाददाता सम्मेलनल में गैर-मुस्लिम और अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय को सुविधाएं देने वाला'' घोषित किया था. इसमें कहा गया कि लतीफ ने सूचना मंत्री औरंगजेब और पीटीवी के प्रबंध निदेशक और कार्यक्रम नियंत्रक के सहयोग से संवाददाता सम्मेलन किया.
इसमें कहा गया, ‘‘ऐसा करके इन मंत्रियों और पीटीवी अधिकारियों ने पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ नफरत फैलाई और उनकी जान को खतरे में डाला.
यह भी पढ़ें -
-- हिजाब मामला : याचिकाकर्ता के वकील ने कहा- औरंगजेब गलत था, क्या हम उसके जैसा ही बनना चाहते हैं?
-- यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर ट्रांसफर याचिका पर SC ने विचार करने से किया इनकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं