विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2022

Pakistan में Afghanistan की ओर से हुए TTP के हमले में 5 सैनिकों की मौत

पाकिस्तान (Pakistan) के सामने तालिबान को शह देने का नतीजा आने लगा है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का कहना है कि उनके हमले में 6 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए लेकिन पाकिस्तानी सेना ने केवल 5 सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है. 

Pakistan में Afghanistan की ओर से हुए TTP के हमले में 5 सैनिकों की मौत
पाकिस्तान की सेना पर हुआ TTP का हमला
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान की सेना (Pakistan Army) पर अफगानिस्तान  (Afghanistan) से लगती सीमा के नज़दीक लगातार हमले हो रहे हैं. तालिबान (Taliban) को पाकिस्तान (Pakistan) में पनाह देने की कीमत भी अब पाकिस्तान को चुकानी पड़ रही है. आतंकवादी संगठन  तहरीक-ए - तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने अफगानिस्तान की ओर से पाकिस्तान पर हमला कर कम से कम पांच पाकिस्तानी सैनिकों की जान ले ली.  पाकिस्तानी सेना ने खुद यह जानकारी दी है. पाकिस्तानी सेना ने रविवार को एक बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार अफगानिस्तान में आतंकवादियों ने खैबर-पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa)  प्रांत के कुर्रम जिले में पाकिस्तानी सैनिकों पर गोलीबारी की.

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला दक्षिणी-पश्चिमी पाकिस्तान में बलोच अलगाववादियों के हमले के एक दिन बाद हुआ. इस हमले में 9 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे. तहरीक-ए-तालिबान- पाकिस्तान (TTP) का कहना है कि उनके हमले में 6 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए लेकिन पाकिस्तानी सेना ने केवल 5 सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है. 

पाकिस्तानी सेना ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और खुफिया रिपोर्टों के अनुसार आतंकवादियों को काफी नुकसान हुआ है. पाकिस्तान में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान में पनपा एक आतंकवादी संगठन है जिसका संबंध सालों पहले अमेरिकी हमले के बाद अफगानिस्तान से भाग कर पाकिस्तान में पनाह लेने आए तालिबान से है. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान में भी तहरकी-ए-तालिबान सिर उठाने लगा है. 

पिछले महीने के आखिर में अशांत बलूचिस्तान प्रांत के जाफराबाद जिले में भी एक ग्रेनेड हमला ( Grenade Attack) हुआ था. इस हमले में पाकिस्तान पुलिस के दो सिपाहियों समेत सहित कम से कम 17 लोग घायल हो गए थे. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेन्जो और बलूचिस्तान एसेंबली के स्पीकर मीर जान मुहम्मद खान जमाली ने हमले की निंदा की और इसे ‘आतंकवादी घटना' करार दिया था. 

इससे पहले पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान (Baluchistan) प्रांत के केच जिले में सुरक्षा बलों की एक जांच चौकी पर आतंकवादियों के बड़े हमले में दस सैनिकों की मौत हो गयी थी. पाकिस्तानी सेना के मीडिया विभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा था कि आतंकवादियों ने यह हमला 25-26 जनवरी की रात को किया था. सेना के मुताबिक इस हमले में 10 सैनिकों की मौत हो गयी जबकि सेना की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया और कई अन्य घायल हो गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistan, Taliban, TTP  पाकिस्तान