विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2025

पाकिस्तान में मारा गया लश्कर का एक और आतंकी, 26/11 के मास्टरमाइंड मक्की का करीबी था!

शौकत मुरीदके स्थित मरकज़ तैयबा के आतंकी कैंप के नए आतंकियों को ट्रेनिंग देने का काम करता था. बताया जा रहा है कि वह लश्कर-ए-तैयबा के सह संस्थापक और मुंबई के 26/11 हमले के मास्टरमाइंड में से एक अब्दुल रहमान मक्की का करीबी था.

पाकिस्तान में मारा गया लश्कर का एक और आतंकी, 26/11 के मास्टरमाइंड मक्की का करीबी था!
प्रतीकात्मक फोटो
  • पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी की मौत हो गई है.
  • शौकत आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैबा का फाउंडर मेंबर था.
  • शौकत 26/11 हमले के मास्टरमाइंड मक्की का करीबी सहयोगी था.
  • शौकत मरकज़ तैयबा मुरीदके में आतंकियों को ट्रेनिंग देने का काम करता था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के एक और आतंकी की संदिग्ध रूप से मौत हो गई है. शौकत नाम का ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का फाउंडर मेंबर था. सूत्रों के हवाले से आई खबरों के मुताबिक, शौकत लश्कर-ए-तैयबा के सह संस्थापक और मुंबई के 26/11 हमले के मास्टरमाइंड में से एक अब्दुल रहमान मक्की का करीबी था. 

सूत्रों का कहना है कि शौकत मुरीदके स्थित मरकज़ तैयबा के आतंकी कैंप के नए आतंकियों को ट्रेनिंग देने का काम करता था. इसके अलावा वहां मौजूद घोड़ों के अस्तबल की देखभाल करने का जिम्मा भी उसी के पास था. इन कैंपों में लश्कर के आतंकियों को घुड़सवारी, तीरंदाज़ी और तैराकी भी सिखाई जाती है. 

बता दें कि पिछले महीने पाकिस्तान के सिंध में लश्कर-ए-तैयबा के बड़े आतंकवादी राजुल्लाह निजामनी उर्फ ​​अबू सैफुल्लाह को मार दिया गया था. सैफुल्लाह को 2006 में नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय पर हमले में शामिल बताया जाता है.  

पाकिस्तान में बीते दो साल में 16 आतंकियों की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है. इन सभी आतंकियों की हत्या का पैटर्न लगभग एक जैसा रहा है. सभी आतंकियों की हत्या के बाद यही बात सामने आई कि अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. 

मारे गए आतंकियों में 26/11 के मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का रिश्तेदार नदीम उर्फ अबु कताल, लश्कर की राजनीतिक शाखा का प्रमुख मौलाना काशिफ अली, पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण यादव के अपहरण में मदद करने वाला मुफ्ती शाह मीर जैसे आतंकी शामिल थे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com