
पहलगाम टेरर अटैक के गुनहगारों को धरती के आखिर छोर तक अंजाम तक पहुंचाने की भारत की ललकार से पाकिस्तान में हड़कंप मचा है. पाकिस्तान मदद के लिए छटपटा रहा है. रूस और चीन को साधने की कोशिश में जुटा है. सदाबहार दोस्त चीन उसके साथ खड़ा होता भी दिखाई दे रहा है. तुर्की भी हथियारों से उसकी मदद करता दिख रहा है. उधर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मौजूद आतंकी कैंपों में भी खलबली मची है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक पीओके में आतंकियों के कैंप खाली करवाए जा रहे हैं.
खाली करवाए जा रहे टेरर कैंप
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने पीओके में मौजूद सात से ज्यादा आंतकी लॉन्च पैड से आतंकियों को पाक आर्मी की शरण में रहने का आदेश दिया है. आतंकियों के सात लॉन्च पैड लीपा, ज़ुरा, दूधिनियाल, केल, शारदी, सरदारी, कोटली से आतंकियों को हटाया गया है. इन लॉन्च पैड में लश्कर ए तैयबा के पाकिस्तान में मौजूद तीन महत्वपूर्ण कैम्प से ट्रेनिंग लेकर आतंकी यहां पर तैनात किए जाते हैं.
ये आतंकी इन लॉन्च पैड पर खाने पीने और हथियार के साथ रहते हैं. मौका मिलते ही भारत की सीमा में घुसकर आतंकी वारदातों को अंजाम देते है. पाकिस्तान आर्मी को डर है कि भारत इन लॉन्च पैड को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए उसने एक मौखिक ऑर्डर जारी कर POK में मौजूद इन तमाम लॉन्च पैड से लोगों को हटाने का आदेश दे दिया है.
वहीं जिस तरह से बलूचिस्तान में एक ट्रैन को हाईजैक किया गया और इनकीं फोर्स पर हमला हुआ उससे भी पाकिस्तान आर्मी में अंदरुनी हालत बेहद खराब बताए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक बलूचिस्तान में हुई इन दोनों घटनाओं के बाद पाकिस्तान आर्मी के बहुत जवानों ने फोर्स से अपनी नौकरी छोड़ दी है जिससे भी पाकिस्तान आर्मी और ISI बौखलाहट में है.
ये भी पढ़ें-: पाकिस्तान से तनातनी के बीच राफेल-M लड़ाकू विमान के समझौते पर लगी मुहर, भारत-फ्रांस में डील डन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं