विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2017

अफगानिस्तान में भारत को बड़ी भूमिका दिये जाने के खिलाफ पाकिस्तान

विदेश कार्यालय प्रवक्ता नफीस जकारिया ने संवाददाता सम्मेलन में भारत पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान को अस्थिर करने के लिए अफगानिस्तान की सरजमीं का प्रयोग कर रहा है.

अफगानिस्तान में भारत को बड़ी भूमिका दिये जाने के खिलाफ पाकिस्तान
विदेश कार्यालय प्रवक्ता नफीस जकारिया (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि वह अफगानिस्तान में भारत को बड़ी भूमिका दिये जाने के खिलाफ है क्योंकि यह क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए अच्छा नहीं होगा. विदेश कार्यालय प्रवक्ता नफीस जकारिया ने संवाददाता सम्मेलन में भारत पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान को अस्थिर करने के लिए अफगानिस्तान की सरजमीं का प्रयोग कर रहा है.

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान का रुख बहुत स्पष्ट रहा है कि अफगानिस्तान में भारत की बढ़ी हुई भूमिका क्षेत्रीय स्थिरता के हित में नहीं होगी.’ उन्होंने ये टिप्पणियां ऐसे समय कीं जब कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपनी नई दक्षिण एशिया नीति में भारत के लिए बढ़ी हुई भूमिका मांगी थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: