विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2017

पाकिस्‍तान ने अपने शस्त्रागार में चीन निर्मित वायु रक्षा प्रणाली को शामिल किया

पाकिस्‍तान ने अपने शस्त्रागार में चीन निर्मित वायु रक्षा प्रणाली को शामिल किया
पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने रविवार को चीन में बनी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली को अपने शस्त्रागार में शामिल करते हुए कहा कि इससे हवाई रक्षा और बढ़ती चुनौतियों के मद्देनजर पाक सेना को मजबूती मिलेगी. सेना ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान सेना ने कम से मध्यम ऊंचाई वाली वायु रक्षा प्रणाली (लोमैड्स) एलवाई 80 को शामिल किया है.’

सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा इस मौके पर रावलपिंडी में सेना के प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि थे. एलवाई-80 एक चीनी सचल वायु रक्षा प्रणाली है जो कम और मध्यम ऊंचाई पर उड़ने वाले कई लक्ष्यों का पीछा कर उन्हें नष्ट करने में सक्षम है.

जनरल बाजवा ने कहा, ‘एलवाई-80 लोमैड्स से मौजूदा और उभरती हुई वायु रक्षा चुनौतियों के मुकाबले हमारी प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ेगी.’ बाजवा के साथ इस मौके पर आर्मी एयर डिफेंस कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद जाहिद लतीफ मिर्जा भी मौजूद थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान, Pakistan, चीन निर्मित आधुनिक हथियार, China-made Advanced Weapon, मिसाइल रक्षा प्रणाली, Missile Defence System
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com