विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2011

पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 4 मरे

पेशावर: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर खबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर शहर में एक आत्मघाती हमले में एक शीर्ष पुलिस अधिकारी सहित कम से कम चार लोग मारे गए जबकि 15 घायल हो गए। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रपटों में दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, "आत्मघाती हमले में एक पुलिस वाहन को निशाना बनाया गया, जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार पुलिस उपाधीक्षक और उनके तीन सुरक्षाकर्मी मौके पर ही मारे गए। घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है।" 'जियो टीवी' के अनुसार घायलों में तीन की हालत नाजुक है। प्रांतीय मंत्री बशीर बिलौर ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ संघर्ष में पुलिस ने बहुत कुर्बानियां की हैं। शुरुआती खबरों में कहा गया था कि पेशावर के गढ़ी कमरदीन क्षेत्र में हुए आत्मघाती हमले में पुलिस उपाधीक्षक राशिद खान मारे गए।  खान इलाके में गश्त पर थे तभी उसके वाहन को आत्मघाती हमलावर ने निशाना बनाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, हमला, चार लोग मरे