विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2017

कुलभूषण जाधव से मिलने जाएंगी उनकी पत्नी, पाकिस्तान ने दी इजाजत

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में ये कहा गया है कि पाकिस्तानी सरकार ने कुलभूषण जाधव की पत्नी को उनसे मिलने की इजाजत देने का फैसला किया है.

कुलभूषण जाधव से मिलने जाएंगी उनकी पत्नी, पाकिस्तान ने दी इजाजत
कुलभूषण जाधव (फाइल फोटो)
  • कथिथ जाजूसी के आरोप में पाकिस्तान के जेल में बंद हैं कुलभूषण जाधव.
  • कुलभूषण जाधव को अपनी पत्नी से मिलने की मिल सकती है इजाजत.
  • पाकिस्तान सरकार ने भारतीय उच्चायोग को दी मौखिक जानकारी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के जेल में कथित जासूसी के आरोप में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले में बड़ी खबर आई है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में ये कहा गया है कि पाकिस्तानी सरकार ने कुलभूषण जाधव की पत्नी को उनसे मिलने की इजाजत देने का फैसला किया है. पाकिस्तान ने ये फैसला मानवता के आधार पर किया है. शुक्रवार को पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को मौखिक रूप से इसकी जानकारी दे दी.इसका मतलब है कि अब कुलभूषण जाधव अपनी पत्नी से मिल सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - जाधव मामले में जिलानी को आईसीजे में एडहॉक जज नियुक्त करना चाहता है पाकिस्तान

बता दें कि कुलभूषण जाधव भारतीय नागरिक हैं और वे नौसेना के रिटायर्ड कमांडर हैं. 3 मार्च 2016 को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने उन्हें अवैध तरीके से पाकिस्तान में घुसने और जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. बता दें कि भारत सरकार ने इस मामले को इंटरनेशनल कोर्ट में पहुंचा दिया है. 

भारत ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि उसने जाधव तक राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराने के आग्रह को बार बार ठुकरा कर वियना संधि का उल्लंघन किया है. 18 मई को इस मामले की सुनवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत की 10 सदस्यीय पीठ ने जाधव को फांसी की सजा पर अमल पर रोक लगा दी थी.

बता दें कि भारतीय नौसेना के 46 साल के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव को पाकिस्तान की फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने पाकिस्तान के खिलाफ कथित रूप से 'जासूसी और विध्वंसकारी गतिविधियों में संलिप्तता’ के लिए अप्रैल में मौत की सजा सुनाई थी.

VIDEO - कुलभूषण जाधव की मां को मिलेगा वीजा ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com