विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2019

भ्रष्टाचार के आरोप में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी गिरफ्तार

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने लिक्विफाईड नेचुरल गैस के आयात ठेके के मामले में अब्बासी को गिरफ्तार किया

भ्रष्टाचार के आरोप में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी गिरफ्तार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को गुरुवार को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.
लाहौर:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गिरफ्तारी राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने लिक्विफाईड नेचुरल गैस (LNG) के आयात ठेके के मामले में की है. NAB का कहना है कि अरबों रुपये के इस मामले में भ्रष्टाचार हुआ है.

एक्सप्रेस न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाहिद खाकान अब्बासी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह लाहौर टोल प्लाज़ा से गुज़र रहे थे. उनकी पार्टी ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम नवाज़ ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के वक्त का वीडियो ट्वीट किया है.

NAB ने LNG टर्मिनल का ठेका देने के मामले में गुरुवार को अब्बासी को पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन निजी व्यस्तता का हवाला देते हुए वह NAB के समक्ष पेश नहीं हुए. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पाक पीएम इमरान खान का बड़ा बयान- घूस, ब्लैकमेलिंग और धमकी के जरिए न्यायपालिका पर दबाव बना रहा है माफिया

VIDEO : नवाज शरीफ की बेटी और दामाद की सजा पर रोक

 (इनपुट IANS से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com