विज्ञापन
This Article is From May 20, 2014

पाकिस्तानी रक्षा मंत्रालय ने सैन्य बजट बढ़ाने की मांग की

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने अपने सैन्य बलों के लिए बजट में इजाफे की मांग की है ताकि नए हथियारों की खरीद की जा सके। बढ़ोतरी की मांग जून महीने में आने वाले नए बजट से पहले के लिए की गई है।

यह मांग उस वक्त की गई है जब सरकार बुनियादी ढांचे के विकास और ऊर्जा संकट को कम करने की दिशा में अधिक पैसा खर्च करने का प्रयास कर रही है।

रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एयर वायस मार्शल अरशद कुदूस ने संवाददाताओं से कहा कि नए हथियारों की खरीद के लिए अधिक पैसे की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि रक्षा बजट का करीब 43 फीसदी कर्मचारियों से जुड़े खर्च पर होता है, जबकि 26 फीसदी अभियानों पर और 10 फीसदी असैन्य कार्यों के लिए होता है। शेष 21 फीसदी उपकरणों की सर्विसिंग और रखरखाव पर खर्च होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, रक्षा मंत्रालय, पाकिस्तान का बजट, Pakistan, Pakistan Defence Ministry, Increase Budget
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com