विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2011

पाकिस्तान में नहीं है दाऊद : मलिक

Islamabad: पाकिस्तान ने इस बात से साफ इनकार किया है कि अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है। ये बात पाक गृह मंत्री रहमान मलिक ने एनडीटीवी इंडिया से कही। ये पूछे जाने पर कि भारत के विदेशमंत्री ने पाकिस्तान से दाऊद को सौंपने की अपील की है इस बारे में क्या कार्रवाई हुई है। मलिक ने कहा कि अगर हमारे पास दाऊद होगा तो हम उसे भारत को ज़रूर सौंप देंगे लेकिन अभी हम इसकी पुष्टि करते हैं कि दाऊद पाकिस्तान में नहीं है। मलिक ने बताया कि दाऊद के मिडिल ईस्ट में होने की ख़बर आती रहती हैं।मुंबई हमले के आरोपियों के आवाज़ के नमूने भारत को देने में पाकिस्तान की तरफ हो रही देरी पर गृहमंत्री रहमान मलिक ने सफाई दी है। मलिक ने कहा कि ऐसा अदालत से मंज़ूरी मिलने के बाद ही मुमकिन हो पाएगा। मलिक ने ये भी माना के जजों के तबादले की वजह से ही मुंबई हमले के आरोपियों के ट्रायल में देरी हो रही है। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले से जुड़े ट्रांसलेशन की कॉपी मिल गई है और लिहाज़ा अब कार्रवाई तेज़ होगी। मलिक ने कहा कि जो नए जज हैं वो जैसे ही इस मामले को समझेंगे मामले को फास्ट ट्रैक ट्रायल में डालेंगे। फिलहाल पाकिस्तान की जेल में मुंबई हमले के सात आरोपी बंद हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दाऊद इब्राहिम, पाकिस्तान, रहमान मलिक