विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2011

पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 20 की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में आज दो आत्मघाती हमलावरों ने सेना के एक आला कमांडर के घर को अपना निशाना बनाया। इस हमले में कमांडर की पत्नी समेत 20 लोग मारे गए हैं। मरने वालों में ज्यादातर सैनिक शामिल हैं। इनमें से एक हमलावर ने विस्फोटकों से लदी अपनी कार में अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कॉर्प्स के उपमहानिरीक्षक ब्रिगेडियर खुर्रम शहजाद के आधिकारिक निवास के बाहर विस्फोट कर दिया, जबकि दूसरे हमलावर ने घर के भीतर घुस कर खुद को उड़ा दिया। स्थानीय पुलिस प्रमुख हामिद शकील ने बताया कि क्वेटा के कड़ी सुरक्षा वाले इलाके में स्थित यह घर दो विस्फोटों से पूरी तरह हिल गया। स्थानीय टीवी चैनलों की खबरों में बताया गया है कि सैन्य अधिकारी की पत्नी हमले में मारी गईं, जबकि ब्रिगेडियर को गंभीर अवस्था में नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या सेना के इस अधिकारी को उनकी फौज के हाल के अभियान के कारण निशाना बनाया गया है। इसी अभियान के तहत अल-कायदा के कई आला कमांडरों को सुरक्षा बलों ने अपने शिकंजे में लिया था। मृतकों में फ्रंटियर कॉर्प्स के चार अन्य अधिकारी भी शामिल हैं। इस हमले में परिसर का सुरक्षाकर्मी और दो बच्चे भी मारे गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, बम विस्फोट, 16 लोग मरे