विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2011

पाकिस्तान में बाढ़, 88 लोग मरे

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में आई विनाशकारी बाढ़ में कम से कम 88 लोग मारे गए हैं और लगभग 80 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। प्रभावित इलाकों में युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष जफर इकबाल कादिर ने कहा कि सिंध और पंजाब प्रांत में जो लोग बाढ़ की वजह से बेघर हो गए हैं उन्हें सरकार द्वारा राहत शिविर मुहैया कराया गया है। इकबाल ने कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में प्रभावित लोगों को खाद्य पदार्थ और अन्य वस्तुएं मुहैया कराई जा रही हैं। सेना, नौसेना और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां संयुक्त रूप से राहत एंव बचावकार्य में जुटी हुई हैं। मलेरिया जैसी जलजनित बीमारियों से बचने के लिए सरकार की ओर से बाढ़ग्रस्त इलाकों में एक अभियान चलाया गया है। मीडिया रपटों के मुताबिक पंजाब में  शनिवार तक डेंगू के 1,500 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक बारिश होने कीर सम्भावना जताई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, बाढ़, 88 लोग मरे