
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार देर रात धमाकों से गूंज उठी. काबुल में दो जोरदार धमाके सुनाई दिए, जिससे अफरातफरी मच गई. अपुष्ट खबरों के मुताबिक, अफगानिस्तान की राजधानी पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने कथित तौर पर शहर के अंदर टीटीपी के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमला किया. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने काबुल में पाकिस्तान तालिबान चीफ नूर वली महसूद की कार और गेस्टहाउस को निशाना बनाया. वहीं महसूद ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह सुरक्षित हैं और जो कुछ भी खबरों में चल रहा है वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों का दुष्प्रचार है. सोशल मीडिया की खबरों के मुताबिक, काबुल में धमाकों के बीच ड्रोन उड़ते देखे गए.
अभी तक क्या कुछ अपडेट
काबुल विस्फोटों पर एनडीटीवी से तालिबान प्रवक्ता जाबिउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि दो विस्फोटों की आवाज सुनी गई लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. गौर करने वाली बात ये है कि ये हमला ऐसे समय में हुआ है, जब तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री भारत में हैं. जो कि भारत और अफगानिस्तान के लिए एक संदेश है. शुरुआत में समाचार एजेंसी Dawn के अनुसार, यह धमाका अब्दुल हक स्क्वायर के पास हुआ, जहां एक लैंड क्रूज़र वाहन को निशाना बनाए जाने की बात कही जा रही है. स्थानीय मीडिया Tolo News ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि घटना के बाद अब्दुल हक चौराहे को बंद कर दिया गया, जिससे इलाके में भारी ट्रैफिक जाम लग गया.
तालिबान का बयान
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, "काबुल शहर में धमाके की आवाज़ सुनी गई है. लेकिन किसी को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. सब ठीक है. घटना की जांच चल रही है और अब तक किसी नुकसान की रिपोर्ट नहीं है." आपको बता दें कि अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी भारत के दौरे पर हैं. उनका यह दौरा 9 से 16 अक्टूबर तक चलेगा और यह तालिबान के सत्ता में आने के बाद भारत की ओर से पहली उच्च स्तरीय राजनयिक मुलाकात है. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने मुत्ताकी के आगमन की पुष्टि करते हुए कहा कि हम उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर सार्थक चर्चा की उम्मीद करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं