विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2013

शांति बातचीत के लिए अभी तैयार नहीं है पाक तालिबान

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी तालिबान ने कहा है कि सरकार से शांति बातचीत के प्रस्ताव को वापस लेने के अपने फैसले को वे इसलिए नहीं बदलेंगे क्योंकि उनका गुट अभी भी एक अमेरिकी ड्रोन हमले में अपने उप-प्रमुख वलीउर रहमान की हत्या का शोक मना रहा है।

तहरीके तालिबान के प्रवक्ता एहसानुल्ला अहसान ने कहा, हम अपने उप प्रमुख के मौत होने से अभी भी सदमे में हैं और सरकार के साथ बातचीत नहीं करने के हमारे फैसले में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। अहसान ने फोन पर बताया, हमने बातचीत का प्रस्ताव दिया था और हरेक से बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन राजनीतिक सरकार के पास कोई शक्ति नहीं है और शाक्तिशाली प्रतिष्ठान ने शांति बातचीत के लिए कभी भी गंभीरता नहीं दिखाई।

उल्लेखनीय है कि एहसान द्वारा उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी में 30 मई के अमेरिकी ड्रोन हमले में रहमान समेत छह अन्य उग्रवादियों के मौत की पुष्टि करने के एक दिन बाद तालिबान ने पीएमएल-एन सरकार से अपना बातचीत का प्रस्ताव वापस ले लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान तालिबान, शांति वार्ता, पाकिस्तान सरकार, Pakistan Taliban, Peace Talk, Pakistan Government